Indian FTR 1200: जैसा कि सब जानते हैं कि जब साल खत्म होने को होता है तो नए साल पर हमें बाजार में ऐसी शानदार चीजें नजर आती है जो हमें पुराने साल में देखने को नहीं मिलती है। इस साल आपको नए साल के मौके पर एक शानदार मोटरसाइकिल देखने को मिलेगी जो नए साल पर बेहतरीन फीचर्स के साथ लांच होगी। इस मोटरसाइकिल का नाम Indian FTR 1200 हैं। इस मोटरसाइकिल को इटली में हुए EICMA Show में पेश किया गया था। अगर हम इस बाइक की फीचर्स और इंजन की बात करें तो बहुत ही शानदार फीचर्स के साथ इसे लॉन्च किया जा रहा हैं। इसके अलावा हम आपको आगे आर्टिकल में इस मोटरसाइकिल के प्राइस के बारे में भी जानकारी देंगे ताकि आप जब भी मोटरसाइकिल को खरीदने का सोचोगे तो आपको कोई परेशानी ना हो। Table of ContentsIndian FTR 1200 DesignIndian FTR 1200 FeaturesIndian FTR 1200 PriceIndian FTR 1200 Engineइस मोटरसाइकिल में Suspension And Brake Indian FTR 1200 Design आपको बता दे की Indian FTR 1200 के बारे में ऐसा बताया जा रहा है कि, यह बाइक एक बहुत ही शानदार और लाजवाब लुक में टेस्ट के समय देखी गई हैं। ज्यादातर सभी लोगों का यही कहना है कि यह बाइक Indian FTR से मिलती जुलती होने वाली हैं। इसके साथ यह भी कहा जा रहा हैं कि इस मोटरसाइकिल को पेंट करने के लिए टाइटेनियम स्मोक पेंट का इस्तेमाल भी किया गया हैं। Indian FTR 1200 Features अगर हम यहां Indian FTR 1200 Motar Cycle के फीचर की बात करें तो जानकारी के मुताबिक यह पता चला है कि, इस मोटरसाइकिल में बहुत अच्छे फीचर देखने को मिलने वाले हैं। जैसे की डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, LCD ग्लोब, टच स्क्रीन, नेवीगेशन सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग स्लॉट, स्क्रीन के अंदर स्पीडोमीटर तथा क्रूज कंट्रोल, डिजिटल ऑटोमीटर, स्टेबिलिटी कंट्रोल, डिजिटल टेकोमीटर ,एलईडी हेडलाइट, व्हेली कंट्रोल रियल लाइफ, तथा एलईडी टेल लाइट आदि जैसे फीचर्स आपको इस मोटरसाइकिल में देखने को मिलेंगे। Indian FTR 1200 Price अगर हम यहां पर इस मोटरसाइकिल की कीमत की बात करें तो अभी तक हमें इस बाइक की कीमत के बारे में कोई खास जानकारी मालूम नहीं हैं। क्योंकि कंपनी द्वारा अभी इस बाइक की कीमत के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। बाइक एक्सपर्ट के अनुसार इस मोटरसाइकिल की कीमत 16, 30,000 से 16,50,000 तक लगाई जा रही हैं। Indian FTR 1200 Engine Indian FTR 1200 के इंजन के बारे में बात करें तो इसमें 1203 cc का Bs6 Phase 2 Engine देखने को मिलने वाला है। इसके साथ आपको इस बाइक में 6 स्पीड गियर बॉक्स भी देखने को मिलेंगे। ऐसा कहा जा रहा है कि इस मोटरसाइकिल का इंजन पावरफुल इंजन हैं जो की 124.7 PS के साथ 120 NM @6000 rpm. टॉक पावर को जनरेट करता है। इतना ही नहीं बाइक एक्सपर्ट के अनुसार यह भी मालूम हुआ है कि इस बाइक की टॉप स्पीड 150 kmph की बताई गई हैं। इस मोटरसाइकिल में Suspension And Brake Indian FTR 1200 cc Bike के हार्डवेयर और सस्पेंशन के कार्य को करने के लिए ऐसा बताया जा रहा है कि, इस बाइक में 2 सस्पेंशन देखने को मिलने वाले हैं। इस बाइक में आगे की ओर 120mm फुली एडजेस्टेबल इनवर्टिबल टेलीस्कोपिक सस्पेंशन को नीचे की तरफ Fully Adjacent Table Piggyback Suspension भी देखने को मिलने वाला है और इतना ही नहीं इस इसके साथ इस बाइक में दोनों तरफ डिस्क ब्रेक भी आपको दी जाएंगे। और इन्हें भी पढ़ें:– Yamaha MT 03 And YZF R3 Details: कीमत देख Royal Enfield को आएगी शर्म Honda SP 125 दमदार माइलेज फीचर के साथ बाजार में लॉन्च, सिर्फ 2966 Monthly EMI पर घर ले जाएं बाइक KTM RC 125: मात्र 6,681 रूपये में घर ले आइये, फीचर ऐसे जो खरीदने पर कर देंगे मजबूर New Year Offer Bajaj Pulsar 125 ने मचाया इंटरनेट पर बवाल, 10,000 रुपये ke down payment par laye घर Post navigation Maruti Baleno को चाहने वाले लोगों की लगी हैं भीड़, कंपनी की तरफ से हुआ बड़े ऑफर का एलान Kia Sonet Facelift की बुकिंग हुई शुरु, बस 25,000 की कीमत पर बुक करें