Royal Enfield Classic 350 2023: रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) सितंबर में अपनी सबसे खास मोटरसाइिकल बुलेट के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल लॉन्च कर चुकी है। नई 2023 रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 (Royal Enfield 350) में नया इंजन, बेहतर लुक-डिजाइन और लेटेस्ट फीचर्स होंगे। चलिये, आपको इस बाइक के बारे में विस्तार से बताते हैं। Table of ContentsRoyal Enfield Classic 350 2023Royal Enfield Classic 350 2023 का डिजाइनRoyal Enfield Classic 350 2023 के फीचर्सRoyal Enfield Classic 350 2023 का इंजनRoyal Enfield Classic 350 2023 की कीमत Royal Enfield Classic 350 2023 रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) इस साल के अंत के महीनों में दो नई मोटरसाइकिलें लॉन्च कर चुकी है और इनमें नई जेनरेशन बुलेट 350 सबसे स्पेशल है। 2023 बुलेट 350 1 सितंबर को लॉन्च कर चुकी है और रॉयल एनफील्ड ने इसमें अपना जे-सीरीज इंजन लगाया है। इसके साथ ही फ्रंट और रियर (front and rear) लुक में भी बदलाव किये गये है और इस बार बुलेट 350 को फीचर्स के मामले में भी जबरदस्त बनाया जाएगा। बुलेट 350 के नए जेनरेशन मॉडल की काफी समय से टेस्टिंग चल रही थी और अब इसे लॉन्च किया जा चुका है। Royal Enfield Classic 350 2023 का डिजाइन 2023 बुलेट 350 में मौजूदा मॉडल के मुकाबले काफी कुछ नया देखने को मिला है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नई बुलेट 350 में पायलट लैंप से लैस नए हेडलैंप, इंटीग्रेटेड रिफ्लेक्टर के साथ नए डिजाइन वाले टेल लैंप होंगे। इसके फ्यूल टैंक में कुछ आकर्षक ग्राफिक्स देखने को मिले हैं। बाद में कुछ और छोटे बदलाव देखने को मिलेंगे, लेकिन पुराने मॉडल जैसा खुरदरापन बरकरार रखा जा सकता है, क्योंकि जमाना नियो-रेट्रो डिजाइन (neo-retro design) का है। मौजूदा मॉडल की तुलना में इसमें बेहतर हैंडलबार दिया गया है। Royal Enfield Classic 350 2023 के फीचर्स रॉयल एनफील्ड अपनी नई बुलेट 350 को सिंगल सीट के साथ पेश किया है। जो काफी आरामदायक और चौड़ी दी गयी है। इसमें नई ग्रैब रेल्स भी है। इस बाइक में डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है और साथ ही इसमें एलसीडी इनफॉर्मेशन पैनल भी है। नई बुलेट में मोबाइल चार्जिंग के लिए यूएसबी पोर्ट, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और ट्विन गैस चार्ज्ड रियर शॉक्स, सिंगल डिस्क ब्रेक, डुअल चैनल एबीएस और चौड़े टायर दिये गये है। Royal Enfield Classic 350 2023 का इंजन नई 2023 रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 (Royal Enfield Bullet 350) को नये 350cc J-सीरीज इंजन के साथ पेश दिया गया है, जो 20.2 bhp की मैक्सिमम पावर और 27Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। पुराने मॉडल की तुलना में नई बुलेट 350 में कम वाइब्रेशन और शोर देखने को मिला है। माइलेज के मामले में भी यह बेहतर है। Royal Enfield Classic 350 2023 की कीमत मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नई बुलेट 350 को मिलिट्री (रेड और ब्लैक), स्टैंडर्ड (ब्लैक और मैरून) और ब्लैक गोल्ड जैसे वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इस बाइक (Royal Enfield Classic 350 ) की शुरुआती प्राइस 1,73,562 रुपये एक्स-शोरूम है, जो बाद में टॉप मॉडल में 2,15,801 रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है। और इन्हें भी पढ़ें:– Yamaha MT 03 And YZF R3 Details: कीमत देख Royal Enfield को आएगी शर्म Honda SP 125 दमदार माइलेज फीचर के साथ बाजार में लॉन्च, सिर्फ 2966 Monthly EMI पर घर ले जाएं बाइक KTM RC 125: मात्र 6,681 रूपये में घर ले आइये, फीचर ऐसे जो खरीदने पर कर देंगे मजबूर New Year Offer Bajaj Pulsar 125 ने मचाया इंटरनेट पर बवाल, 10,000 रुपये ke down payment par laye घर Post navigation New Year Offer TVS Jupiter: सिर्फ 2577 रुपये की किस्तों में घर ले आयें, एक्टिवा से अधिक माइलेज और फीचर्स वाला स्कूटर 2024 Maruti Suzuki Swift: नई 2024 मारुति सुजुकी स्विफ्ट कैसी दिखेगी, यहां जानें इसकी पूरी डिटेल्स