PepsiCo India CEO Jagrit Kotecha: PepsiCo India कंपनी करीब लंबे वर्षों से Beverages Food में अपना नाम कमाए हुए हैं लेकिन इन दिनों कंपनी अपने नए CEO को लेकर चर्चा में है। PepsiCo India ने अपना नया CEO Jagrit Kotecha को चुन लिया है जिसके बाद अब लोगों में पेप्सी को इंडिया के नए सीईओ जागृत कोटेचा से संबंधित कई चीजें जैसे नेटवर्थ और क्वालिफिकेशन जाने की इच्छा जागृत हुई है। Table of ContentsPepsiCo India CEO Jagrit KotechaPepsiCo India ने 1989 में रखा था देश में कदमपेप्सीको इंडिया सीईओ जागृत कोटेचा की नेटवर्थ और क्वालिफिकेशननिष्कर्ष चलिए इधर डालते हैं पेप्सिको इंडिया सीईओ जागृत कोटेशन की नेटवर्क और क्वालिफिकेशन सहित संपूर्ण जानकारी पर! PepsiCo India CEO Jagrit Kotecha पेप्सीको इंडिया करीब लंबे वर्षों से खाद्य एवं पेय पदार्थ में सबसे बड़ी कंपनी के रूप में कार्यरत है जिसके तहत कंपनी के कई सारे प्रोडक्ट बाजार में लंबे समय से भारी मात्रा में बिक रहे हैं। पेप्सीको इंडिया इन दिनों अपने नए सीईओ को लेकर चर्चा में है। पेप्सीको इंडिया ने अपना नया सीईओ चुन लिया है जिसके चलते जागृत कोटेचा को सीईओ का पद हासिल हो गया है। PepsiCo India की तरफ से 19 जनवरी 2024 शुक्रवार को एक बयान जारी किया गया जिसमें कहा गया कि “पेप्सीको इंडिया की अफ्रीका पश्चिम एशिया और दक्षिणी एशिया स्थित ब्रांच में मौजूद वाणिज्य अधिकारी जागृत कोटेचा अब पेप्सीको इंडिया के नए सीईओ बनेंगे जिसके चलते पेप्सीको इंडिया का भारतीय व्यापार संभालेंगे। जागृत कोटेचा ने पेप्सीको इंडिया के वर्तमान सीईओ अहमद अल शेख के स्थान पर जागृत कोटेचा को नया सीईओ बना दिया है और अब अहमद अल शेख पेप्सीको इंडिया के पश्चिमी एशिया के व्यापार को संभालेंगे। पेप्सीको इंडिया ने यह निर्णय भारतीय बाजार में कंपनी की लोकप्रियता और भविष्य को देखते हुए लिया है। PepsiCo India ने 1989 में रखा था देश में कदम पेप्सीको इंडिया फूड एवं बेवरेजेस में अब टॉप फाइव कंपनी में से एक मानी जाती है जिसके पास कुरकुरे, पेप्सी, प्लीज, ट्रॉपिकना 100% और क्वेकर जैसे लोकप्रिय ब्रांड है जो भारत में लंबे वर्षों से तगड़ा व्यापार कर रहे हैं। पेप्सीको इंडिया ने साल 1989 में भारत में अपना व्यापार स्थापित किया था जिसके बाद से वर्तमान में इसके कई सारे ब्रांड हर साल करोड़ों का टर्नओवर प्राप्त करते हैं। पेप्सीको इंडिया सीईओ जागृत कोटेचा की नेटवर्थ और क्वालिफिकेशन पेप्सीको इंडिया के नए सीईओ जागृत कोटेचा करीब लंबे वर्षों से कंपनी का कार्यभार संभाल रहे हैं जिसके चलते उन्हें 30 वर्षों का लंबा अनुभव हासिल है। पेप्सीको इंडिया में काम करने से पहले जागृत कोटेचा ने 1992 से 1994 तक कैडबरी इंडिया के लिए भी काम किया था। जागृत कोटेचा की नेटवर्थ के बारे में तो कोई जानकारी नहीं है लेकिन यह कहा जा सकता है कि सीआईओ के रूप में उनकी सैलरी, होर्डिंग और अपने पर्सनल निवेश से उन्हें अच्छी कमाई होती है। जागृत कोटेचा की क्वालिफिकेशन की बात की जाए तो उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से बीई केमिकल में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की हुई है। इसके अलावा जागृत कोटेचा ने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन मे भी मास्टर की डिग्री हासिल की हुई है। पेप्सीको इंडिया में उन्होंने साल 1994 में सेल्स टीम में अपना कार्यभार संभाला था जिसके बाद वह साल 2000 से 2002 तक रीजनल सेल्स रोल की पोस्ट पर भी रहे जबकि इसके बाद उन्हें कई बड़े प्रमुख पद हासिल हुए। निष्कर्ष इस आर्टिकल में हमने आपको पेप्सिको इंडिया के नए सीईओ जागृत कोटेचा से संबंधित जानकारी दी है जिसमें हमने उनके क्वालिफिकेशन और नेटवर्थ से संबंधित जानकारी पर चर्चा की है। और इन्हें भी पढ़ें:– Harsh Beniwal Car Collection: इस शख्स ने कई महंगी कारें खरीदी यूट्यूब का यूज करके, जानें पूरी डिटेल्स Paras Thakral Car Collection: इस शख्स ने सिर्फ यूट्यूब पर बनाए वीडियो और खरीदी कई लग्जरी कारें, जानें कलेक्शन Sourav Joshi Car Collection: 23 साल के इस लड़के ने यूट्यूब से खरीदी लग्जरी कारें, जानें इसकी पूरी डिटेल्स Post navigation Jonathan Gaming Income: जोनाथन की इनकम और लग्जरी लाइफ के बारे में यहां जाने पूरी डिटेल्स Keshav Maharaj: सभी को राम मंदिर के अभिषेक की हार्दिक बधाई, केशव महाराज का खास संदेश वायरल