Singer Badshah Pakistani Girlfriend: Badshah एक ऐसे सिंगर हैं, जिन्हें भारत के साथ-साथ अन्य सभी देशों के लोग जानते हैं। यह एक ऐसे सिंगर हैं जिन्होंने भारत के साथ-साथ अन्य देशों में भी खूब नाम कमाया हैं। वैसे तो जो भी व्यक्ति प्रसिद्ध हो जाता है तो उसके बारे में कोई ना कोई खबर हमेशा ही चर्चा का विषय बनी रहती हैं। ऐसी ही एक खबर मशहूर सिंगर बादशाह से संबंधित भी है जो आजकल भारत के साथ-साथ पाकिस्तान में भी चर्चा का विषय बनी हुई है। खबर के मुताबिक Singer Badshah Pakistani Girlfriend के साथ शादी करने वाले हैं। यदि आप इस पूरी खबर के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं, तो पोस्ट को अंत तक पढ़ते रहिएगा। Table of ContentsSinger Badshah Pakistani Girlfriend: पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ हो रही हैं, वीडियो वायरलहनिया से 12 साल बड़े हैं, बादशाहइंस्टाग्राम पर हंसते हुए नजर आए, बादशाह और हानियाSinger Badshah Pakistani Girlfriend: दुबई में हानिया ने की, बादशाह की तारीफ Singer Badshah Pakistani Girlfriend: पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ हो रही हैं, वीडियो वायरल Punjabi Singer Badshah का नाम पहले तो किसी और लड़की के साथ जोड़ा जा रहा था परंतु हाल ही में उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं। इसमें इन्होंने Pakistani Actress Hania Aamir का हाथ पकड़ा हुआ है तभी से ही इनका नाम इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ जोड़ा जा रहा हैं। वैसे तो इन दोनों को पहले भी कई बार साथ में देखा जा चुका हैं जिसे इस बात का पता चलता है कि यह दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं। खबरों के मुताबिक यह भी कहा जा रहा है कि यह दोनों पिछले काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। Social Media पर वायरल हुई वीडियो के मुताबिक यह वीडियो यूरोप की बताई जा रही है जिसमें बादशाह पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया अमीर के साथ सोफे पर बैठकर हंसते हुए नजर आ रहे हैं। हनिया से 12 साल बड़े हैं, बादशाह View this post on Instagram A post shared by Hania Aamir 哈尼亚·阿米尔 (@haniaheheofficial) हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार यह भी पता चला है कि बादशाह अपनी गर्लफ्रेंड हानिया अमीर से 12 साल बड़े हैं। वैसे तो सेलिब्रिटीज में अक्सर ऐसा देखा गया है कि यह प्यार में उम्र नहीं देखते जैसे की प्रियंका चोपड़ा ने भी अपने से 14 साल छोटे लड़के से शादी की हैं। इसके अलावा करीना कपूर ने भी अपने से काफी ज्यादा उम्र के सैफ अली के खान के साथ शादी की हैं। इंस्टाग्राम पर हंसते हुए नजर आए, बादशाह और हानिया हाल ही में Rapper Badshah ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया था जिसमें वह अपनी पाकिस्तानी गर्लफ्रेंड हानिया अमीर के साथ हंसते हुए नजर आ रहे थे। यह तस्वीर इस बात का सबूत है कि यह दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। इसके अलावा पहले भी कई बार बादशाह और हानिया अमीर को शॉपिंग व कॉफी डेट पर देखा जा चुका हैं। कुछ समय पहले भी हानियां और बादशाह की कॉफी डेट की फोटो वायरल हुई थी। इसके बाद हानियां ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था कि बच्चे शॉपिंग पर गए थे।वैसे तो बादशाह और उनकी गर्लफ्रेंड हानियां ने अभी तक सोशल मीडिया पर इस बात की पुष्टि नहीं की है कि वह एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। परंतु उनकी फोटो वह वायरल हुई वीडियो से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। Singer Badshah Pakistani Girlfriend: दुबई में हानिया ने की, बादशाह की तारीफ हाल ही में 10 दिसंबर 2023 को हानिया अमीर एक पॉडकास्ट में आई थी। इसमें हानिया अमीर से पूछा गया था कि, उन्होंने हाल ही में दुबई में क्या किया इसके बाद हानिया अमीर ने बताया कि उन्होंने दुबई में बादशाह से मुलाकात की थी।उन्होंने यह भी बताया कि बादशाह बहुत ही अच्छे इंसान हैं। हानिया अमीर ने यह भी बताया कि मैं बादशाह की बहुत ही बड़ी फैन हूं और बादशाह के काम से भी बहुत ज्यादा प्यार करती हूं और उन्हें अपना बहुत ही अच्छा दोस्त मानती हूं। हानिया अमीर नहीं यह भी बताया है कि मैं बादशाह के हर एक गाने को सुनती हूं। और इन्हें भी पढ़ें:– Tripti Dimri Dance Viral Video: बोले चूड़ियां गाने पर थिरकती नजर आई एनिमल स्टार तृप्ति डिमरी Manisha Rani Net Worth: मनीषा रानी कौन है? सोशल मीडिया से कैसे और कितनी करती है इनकम, जाने टोटल नेटवर्थ Post navigation Tripti Dimri Dance Viral Video: बोले चूड़ियां गाने पर थिरकती नजर आई एनिमल स्टार तृप्ति डिमरी Top Searched In Google 2023: इस साल ना दिखा कोई कपूर और ना ही दिखा कोई खान, इस साल जो एक्ट्रेस सबसे ज्यादा सर्च हुई वह है सबसे अलग