Hyundai Venue Features Price And Emi Plan: अगर आप नए साल में नई गाड़ी खरीदने में सोच रहे हैं तो आपको Hyundai Venue के आकर्षक Features पर एक नजर जरूर डालनी चाहिए। इन दिनों बाजार में ग्राहकों को आकर्षित करने वाली Hyundai Venue के काफी चर्चा हो रहे हैं क्योंकि कंपनी नए साल पर काफी कम किस्तों पर बेहतरीन कार ऑफर प्रदान कर रहा है । Table of Contentsअपने खास फीचर्स के लिए मशहूर है Hyundai Venue! इतनी कम डाउन पेमेंट की सुविधा से ग्राहकों को किया आकर्षितHyundai Venue Features Price And Emi PlanHyundai Venue के शानदार फीचर्स पर डाले एक नजरनिष्कर्ष तो चलिए जान लेते हैं Hyundai Venue Features Price And Emi Plan से संबंधित जरूरी जानकारी! अपने खास फीचर्स के लिए मशहूर है Hyundai Venue! इतनी कम डाउन पेमेंट की सुविधा से ग्राहकों को किया आकर्षित हुंडई कंपनी दमदार एसयूवी लॉन्च करने के लिए बाजार में काफी मशहूर है। Hyundai Venue इन दोनों कंपनी के दमदार गाड़ियों में से एक मानी जा रही है क्योंकि यह अपने खास फीचर और कम डाउन पेमेंट के चलते दर्शकों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है जिसके चलते कई ग्राहक नए साल के अवसर पर अपने घर में Hyundai Venue को लाना चाहते हैं। Hyundai Venue के बाजार में लगभग 5 बड़े वेरिएंट में मौजूद है। हुंडई वेन्यू के वेरिएंट के आधार पर कीमतों में उतार-चढ़ाव आता रहेगा लेकिन अगर हम हुंडई वेन्यू की न्यूनतम मॉडल कीमत ( Hyundai Venue Price) की बात की जाए तो यह एक्स शोरूम 7.89 लाख से शुरू होकर अधिकतम एक्स शोरूम कीमत 13.48 लाख रुपए की कीमत पर लॉन्च की गई है। Hyundai Venue Features Price And Emi Plan Hyundai Venue EMI Plan भी काफी आकर्षक बताए जा रहे हैं जिसके चलते ग्राहक केवल 18,369 रुपए प्रति महीना की EMI Plan के आधार पर 5 साल के लिए 9.8 ब्याज दर से ईएमआई का भुगतान करना पड़ेगा जिसमें न्यूनतम 1.39 लाख रुपए की Down Payment का भुगतान करना पड़ेगा। Hyundai Venue के शानदार फीचर्स पर डाले एक नजर Hyundai Venue अपनी डाउन पेमेंट ऑफर्स के साथ-साथ शानदार फीचर्स के लिए भी ग्राहकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है इसलिए आपको भी एक बार Hyundai Venue के खास Features पर नजर डालनी चाहिए -: Hyundai Venue को एक डीजल और दो पेट्रोल इंजन की सुविधा के साथ लांच किया गया है जिसमें डीजल वेरिएंट में 1493 सीसी इंजन सपोर्ट दिया गया है तथा पेट्रोल वेरिएंट में 1197 सीसी तथा 998 सीसी इंजन की सुविधा दी गई है। हुंडई वेन्यू में ऑटोमेटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन की सुविधा भी दी गई है। हुंडई वेन्यू में 24.2 Kmpl माइलेज की सुविधा प्रदान की गई है। हुंडई वेन्यू 5 सीटर कार की सुविधा के साथ लॉन्च की गई है जिसमें तीन सिलेंडर सपोर्ट सिस्टम भी सेट किया गया है। Hyundai Venue 45 लीटर फ्यूल टैंक कैपेसिटी सुविधा का शानदार फीचर ग्राहकों को प्रदान करती है। Hyundai Venue में कई ऑटोमेटिक फीचर्स भी दिए गए हैं जिसमें Anti Lock Braking system, Power Steering, Power Window Front, Automatic Climate Control आदि ऑटोमेटिक फीचर्स शामिल है। निष्कर्ष इस आर्टिकल में हमने आपको Hyundai Venue EMI Plan, Features और Price से संबंधित जानकारी प्रदान की है जिसमें हमने हुंडई वेन्यू की सभी संबंधित जानकारी पर चर्चा की है। और इन्हें भी पढ़ें:– Porsche launches 4 new models in 2024: अगले साल यह कार कंपनी 4 नये मॉडल लांच करने वाली है, जानें पूरी डिटेल्स Hybrid SUVs Coming is Kia: जल्दी ही लांच होने वाली है इस कंपनी की हाईब्रिड कार, जानें पूरी डिटेल्स New Toyota SUV: टोयोटा एक नई मिड साइज एसयूवी लॉन्च करने जा रही है, जो 5 और 7-सीटर लेआउट में उपलब्ध होगी 5 Upcoming Sedan Car in 2024: जल्द ही लांच होने वाली है मारूति से लेकर स्कोडा तक की कारें, यहां जानें डिटेल्स Post navigation 2024 Maruti Suzuki Swift: नई 2024 मारुति सुजुकी स्विफ्ट कैसी दिखेगी, यहां जानें इसकी पूरी डिटेल्स TVS iQube: कीमत में आई काफी बड़ी गिरावट, जानें क्या होगी इसकी नई कीमत