Arvind Swamy Success Story

Arvind Swamy Success Story: साउथ फिल्मों के अभिनेता अरविंद स्वामी को तो आप जानते ही होंगे ज्यादातर लोग इन्हें एक अभिनेता के रूप में ही जानते हैं। लेकिन यह बहुत बड़े बिजनेसमैन है जिन्होंने 3300 करोड रुपए की कंपनी खड़ी की है। 18 जून 1970 को चेन्नई के तमिलनाडु राज्य में जन्मे अरविंद स्वामी तमिल, मलयालम, तेलुगु और बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं। एक फिल्म अभिनेता की लाइफ छोड़कर किस प्रकार से इन्होंने बिजनेस में एंट्री की और फिर बहुत बड़ी कंपनी खड़ी की। आईए जानते हैं उनकी सक्सेस स्टोरी के बारे में।

अरविंद स्वामी की फिल्मों में एंट्री

अरविंद स्वामी ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 1991 में रिलीज हुई फिल्म थलापति से की थी। जाने-माने फिल्म डायरेक्टर मणि रत्नम की इस फिल्म के माध्यम से इन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी और यह फिल्म दर्शकों को बहुत ज्यादा पसंद आई थी।

पूरे भारत में स्टार बने अरविंद स्वामी

1992 में फिल्म रोजा और 1995 में फिल्म मुंबई के अंदर अरविंद स्वामी ने काम किया था। इस फिल्म के बदौलत पूरे भारत के अंदर इनको पसंद किया जाने लगा था। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई करने में कामयाब हुई थी। अरविंद स्वामी के पास एक से बढ़कर एक फिल्मों के ऑफर थे लेकिन इन्होंने ज्यादा फिल्मों में काम नहीं किया।

फिल्मी दुनिया को छोड़कर अचानक गायब हुए

90 के दशक में अरविंद स्वामी फिल्मों में काम कर रहे थे लेकिन उनकी कुछ फिल्में लगातार फ्लॉप हो गई। बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्म में कोई भी कलेक्शन करने में कामयाब नहीं हो रही थी। वहीं फिल्म क्रिटिक्स ने भी इनको बहुत ज्यादा सम्मान नहीं दिया। सन 2000 में इन्होंने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया क्योंकि यह बहुत ही ज्यादा फ्रस्ट्रेशन से गुजर रहे थे। डिप्रेशन में चल रहे अरविंद स्वामी फिल्मी दुनिया को छोड़कर कहीं गायब हो गए और बहुत समय तक लोगों को नजर नहीं आए।

बिजनेस की दुनिया में किया डेब्यू

बिजनेस की दुनिया में साल 2005 में इन्होंने एंट्री की थी और अपने पिता की ही कंपनी बी स्वामी एंड कंपनी को मैनेज करना शुरू किया। इसके बाद इन्होंने अपनी बिजनेस की स्किल पर काम किया और टैलेंट मैक्सिमस नाम की एक पेरोल प्रोसेसिंग और टेंपरेरी स्टाफिंग की सुविधा उपलब्ध करवाने वाली कंपनी को शुरू किया।

शुरुआत में इस बिजनेस को कुछ स्ट्रगल करना पड़ा लेकिन उसके बाद में धीरे-धीरे उनकी कंपनी रफ्तार पकड़ने लगी। आज टैलेंट मैक्सिमस की कीमत देश की टॉप की कंपनियों में की जाती है।

टैलेंट मैक्सिमस बनी बड़ी कंपनी

आज की दुनिया में टैलेंट मैक्सिमस एक बहुत बड़ी एंटरप्राइज कंपनी बन चुकी है। साल 2022 में यह कंपनी 3300 करोड रुपए का रेवेन्यू दर्ज कर चुकी है जिसकी वजह से अरविंद स्वामी को एक सफल बिजनेसमैन माना जाता है।

जीरो से शुरू किया बिजनेस

फिल्मी दुनिया को छोड़कर अरविंद स्वामी ने अपनी ही बिजनेस की दुनिया बनाई। उनकी स्टोरी बहुत ही ज्यादा इंस्पायरिंग है इसकी बिजनेस की सफलता को देखकर पता लगता है कि यह जितने अच्छे एक्टर थे उसे कहीं ज्यादा अच्छे बिजनेसमैन है।

फिल्मों में तो आपने देखा ही होगा कि किस प्रकार से हीरो बहुत ज्यादा मेहनत करता है और एक दिन बहुत बड़ा बिजनेस खड़ा कर लेता है लेकिन असली जिंदगी में अरविंद स्वामी ने यह बिज़नेस खड़ा किया और अपनी फैलियर को पीछे छोड़कर आगे बढ़े।

साल 2013 में फिल्मों में वापसी

फिल्मी दुनिया से 15 साल दूर रहने के बाद में इन्होंने दोबारा से फिल्मों में काम करना शुरू किया। साल 2013 में आई फिल्म कादल में इन्होंने काम किया था जो एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी। आज अरविंद स्वामी को आप साउथ की कई फिल्मों में काम करते हुए देखेंगे लेकिन एक समय ऐसा था जब यह फिल्में करने के बाद डिप्रेशन में आ गए थे।

और इन्हें भी पढ़ें:

Sonalika Tractors Success Story: 60 वर्ष की उम्र में शुरू किया बिजनेस, LIC एजेंट ने खड़ी कर दी अरबों रुपए की कंपनी

By News Times Hub (Author)

Newstimeshub.com (न्यूज टाइम्स हब) News Times Hub न्यूज़ लेखको द्वारा बनाया गया है. न्यूज टाइम्स हब का मुख्य उद्देश्य है की लेटेस्ट जानकारी को सबसे जल्दी पहुँचाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *