Best Movies of Rajkumar Rao: बॉलीवुड के दमदार और उम्दा कलाकार Rajkumar Rao अपनी एक्टिंग के लिए मशहूर है। आज हम आपको Rajkumar Rao की 5 Best Movies बताएंगे जिन्हें देखने के बाद आपको उनके एक्टिंग खूब पसंद आएगी। Rajkumar Rao की यह 5 Best Movies को दर्शकों को खूब प्यार मिला है इसलिए आपको यह पांच फिल्में जरूर देखनी चाहिए। Table of ContentsRajkumar Rao के है फैन तो पता होनी चाहिए उनकी यह 5 Best Movies1. Kai Po Che2. Shahid3. Shaadi mein Zaroor aana4. Stree5. Trappedनिष्कर्ष चलिए एक नजर डालते हैं Rajkumar Rao की 5 Best Movies पर! Rajkumar Rao के है फैन तो पता होनी चाहिए उनकी यह 5 Best Movies बॉलीवुड में कई कलाकार है जो सिर्फ अपनी अदाकारी के लिए ही जाने जाते हैं और ऐसे कलाकारों की फिल्म देखने के लिए लगभग सभी वर्ग के दर्शक तैयार रहते हैं। राजकुमार राव बॉलीवुड के एक ऐसे ही कलाकार है जो सिर्फ और सिर्फ अपनी एक्टिंग के लिए ही जाने जाते हैं। राजकुमार राव ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में एक ऐसी जगह बनाई है कि उनकी आने वाली फिल्मों से पहले ही राजकुमार राव को दर्शकों का प्यार मिलने लगता है। अब तक राजकुमार राव की कोई भी ऐसी फिल्म नहीं आई है जिसमें उन्होंने दर्शकों को अपनी एक्टिंग से ना खुश किया हो। अगर आप राजकुमार राव के एक्टिंग के बारे में काफी अच्छे से जानना चाहते हैं तो आपको Rajkumar Rao के करियर की यह Best 5 Movies जरूर देखनी चाहिए-: 1. Kai Po Che Rajkumar Rao की Debut film Kai Po Che उनके करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक रही है। राजकुमार राव ने अपनी पहली ही फिल्म कई पहुंचे से दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली थी इस फिल्म में उनके साथ अन्य कलाकार सुशांत सिंह राजपूत और ओमकार शास्त्री भी थे। यह फिल्म तीन दोस्तों के बीच जिंदगी की मुश्किलों को पार करके सफलता पाने की कहानी पर आधारित है। 2. Shahid Rajkumar Rao की 5 Best Movies में से एक फिल्म Shahid भी रही है जिसमें उन्होंने वकील शाहिद आज़मी के साथ हुई सच्ची घटना पर फिल्म अपना किरदार निभाया था। शाहिद एक मानवाधिकार कार्यकर्ता और वकील थे और उनकी हत्या कर दी गई थी तथा इसी मामले को दर्शकों के सामने लाने के लिए राजकुमार राव ने इस फिल्म में शाहिद आज़मी का किरदार बखूबी निभाया और दर्शकों को उनका किरदार पसंद भी आया। 3. Shaadi mein Zaroor aana Rajkumar Raoकी बेस्ट फिल्मों में से एक Shadi Mein Zaroor Aana भी रही है जिसमें राजकुमार राव ने अपनी होने वाली पत्नी से धोखा मिलने के बाद आईएएस का एग्जाम क्लियर करने और बतौर ऑफिसर अपनी पत्नी को धोखा का सबक सिखाने जैसे बेहतरीन किरदार को निभाया है। यह फिल्म राजकुमार राव की लोकप्रिय फिल्म में से एक रही है। 4. Stree राजकुमार राव की Best Movies में से एक Stree चल भी रही है जो की एक कॉमेडी ड्रामा आधारित फ़िल्म थी। इस फिल्म में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर मुख्य किरदार में नजर आए थे। यह फिल्म राजकुमार राव के सुपरहिट फिल्मों में से एक मानी जाती है। 5. Trapped फिल्म Trapped राजकुमार राव की जबरदस्त सुपरहिट फिल्म रही है जिसमें राजकुमार राव ने एक फ्लैट में व्यक्ति के पास जाने पर जो हालात उत्पन्न होते हैं, उस किरदार को बखूबी निभाया है। बड़े-बड़े महानगरों में ऊंची ऊंची 24 25 मंजिला इमारत में जब व्यक्ति फस जाता है तो कैसे कैसे हालातो का सामना करना पड़ता है,आदि हालातो पर यह फिल्म आधारित है। राजकुमार राव ने इस फिल्म में बखूबी Trapped Person का किरदार निभाया है तथा इस फिल्म के लिए राजकुमार राव को बेस्ट फिल्मफेयर अवार्ड से नवाजा गया था। निष्कर्ष इस आर्टिकल में हमने आपको Rajkumar Rao की 5 Best Movies से संबंधित जानकारी दी है जिसमें हमने राजकुमार राव की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों के बारे में बताया है। और इन्हें भी पढ़ें:– Indian Police Force Release Date OTT Aamir Khan Upcoming Movie 2024: 2024 में करेंगे आमिर खान फिल्मी पर्दे पर वापसी, इस बड़ी फिल्म की जनवरी में होगी शूटिंग शुरू Post navigation Shahrukh Khan Rejected Rajnikant Movie: शाहरुख खान ने रिजेक्ट कर दी रजनीकांत की फिल्म, यह वजह बता कर किया माना Bobby Deol Upcoming Movies – नई फिल्मों में नजर आने वाले हैं बॉबी देओल, दर्शकों को इंतजार!