Best Movies of Gulshan Devaiah बॉलीवुड के दमदार कलाकारों में से एक है और आज हम गुलशन के करियर की 5 Best Movies की ही बात करने वाले हैं। दरअसल Gulshan Devaiah ने अपनी इन 5 Best Movies में कम से लेकर लंबे वक्त के किरदार को बड़ी बखूबी से निभाया है। Table of ContentsGulshan Devaiah 5 Best Movies1 Shaitan2. Ram-Leela3. Commando 34. Blur5. Badhai Doनिष्कर्ष अगर आप भी Gulshan Devaiah के फैन हैं तो आपको Gulshan Devaiah की 5 Best Movies से संबंधित जानकारी से शामिल इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा। Gulshan Devaiah 5 Best Movies बॉलीवुड में कई ऐसे कलाकार है जो सिर्फ और सिर्फ अपनी दमदार एक्टिंग के लिए ही जाने जाते हैं। इन्हीं कलाकारों में से एक गुलशन देवैया भी है जो कि हमेशा किसी भी फिल्म या शो में अपने छोटे से लेकर बड़े रोल से अपने दमदार प्रदर्शन की छाप दर्शकों को दिलों में छोड़ते हैं जिससे दर्शक उन्हें खूब पसंद करते हैं। 1 Shaitan Gulshan Devaiah की खास फिल्मों में से एक Shaitan भी है और कहां जाता है कि इस फिल्म से गुलशन की करियर में चार चांद लग गए थे। गुलशन ने इस फिल्म में अमीर बिगड़े लड़के का किरदार निभाया था जिसकी शैतानी करतूतें देखते हुए दर्शकों ने गुलशन के शैतान किरदार को खूब पसंद किया था। 2. Ram-Leela फिल्म रामलीला गुलशन देवैया के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक रही है और भले ही गुलशन ने इस फिल्म में छोटा रोल निभाया हो लेकिन आज भी उनके इस खास रोल के लिए दर्शकों ने खूब याद करते हैं। फिल्म रामलीला में राजगद्दी को हासिल करने के लिए राजनीति करते हुए गुलशन को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था। 3. Commando 3 कमांडो 3 फिल्म भी गुलशन देवैया की बेहतरीन फिल्मों में से एक रही है जिसमें उन्होंने एक आतंकवादी संगठन के मुखिया का किरदार निभाया था जिसमें वह काफी खतरनाक खलनायक किरदार में दर्शकों के दिलों में बस गए थे। 4. Blur Blur फिल्म गुलशन देवैया की खास फिल्मों में से एक मानी जाती है क्योंकि इस फिल्म में गुलशन ने एक पुलिस कॉप के रूप में एक महिला के जुड़वा बहन की मौत के सिलसिले में जांच पड़ताल अंजाम देते हुए दमदार किरदार निभाया था। 5. Badhai Do फिल्म बधाई दो गुलशन की बेहतरीन फिल्मों में से एक रही है जिसमें उन्होंने LGBTQ community पर आधारित फिल्म में एक खास किरदार निभाया था जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। निष्कर्ष इस आर्टिकल में हमने आपको 5 Best Movies of Gulshan Devaiah से संबंधित जानकारी प्रदान किया जिसमें हमने गुलशन देवैया के कुछ खास किरदारों पर ध्यान केंद्रित किया है। और इन्हें भी पढ़ें:– Indian Police Force Release Date OTT Aamir Khan Upcoming Movie 2024: 2024 में करेंगे आमिर खान फिल्मी पर्दे पर वापसी, इस बड़ी फिल्म की जनवरी में होगी शूटिंग शुरू Top 5 Movies of Alia Bhatt: आलिया की 5 जबरदस्त फिल्मों के बारे में, यहां पर देखें Post navigation Rakul Preet Singh Marriage: अगले महीने बॉयफ्रेंड संग सात वचन लेंगी रकुल प्रीत सिंह, जानिये पूरी जानकारी Trisha kar madhu viral video download link