टू व्हीलर उपभोक्ताओं के बीच इलेक्ट्रिक स्कूटर का क्रेज बढ़ रहा है इसीलिए कई स्कूटर और मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनियां साल 2024 में अपनी कंपनी के Electric Scooter को लॉन्च करने वाले हैं जिसमें होंडा, यामाहा और हीरो कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल होंगे। साल 2024 में कई इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच होने वाले हैं जिसमें से आज हम 8 Upcoming Electric Scooter in India 2024 से संबंधित जानकारी पर प्रकाश डालेंगे। Table of Contents8 Upcoming Electric Scooter in India 2024 Details in Hindi1.Honda Activa Electric2. Suzuki Burgman Electric3. Ather Family Scooter4. Honda EM15. Yamaha Neo Scooter6. Hero Vida V1 Coupe7. Kinetic Luna Scooter8. Gogoro Electric Scooterनिष्कर्ष अगर आप 2024 के Top 8 Upcoming Electric Scooter के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप को हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा। 8 Upcoming Electric Scooter in India 2024 Details in Hindi आजकल लोगों को आसान लाइफ के साथ आसान टेक्निक से चलने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी पसंद आ रहे हैं इसीलिए कई बड़ी मोटरसाइकिल और स्कूटर निर्माता कंपनियां पिछले कुछ वर्षों में अपनी कंपनी के फ्लैगशिप में काफी सुविधाओं और फीचर्स के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच कर चुके हैं लेकिन यह सिलसिला यहां ही नहीं थम रहा है बल्कि इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग बढ़ने के साथ-साथ अब साल 2024 में भी Hero, Yamaha, Honda जैसी बड़ी टू व्हीलर निर्माता कंपनी की ओर से Electric Scooter लॉन्च करने की खबर आई है। साल 2024 में वैसे तो कई सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च होंगे लेकिन हमें कुछ Top 8 Upcoming Electric Scooter की लिस्ट तैयार की है जो जल्द ही India में लांच होने वाले हैं-: 1.Honda Activa Electric होंडा कंपनी टू व्हीलर निर्माता कंपनी में सबसे बड़ी ब्रांड मानी जाती है और यह ब्रांड जल्दी इलेक्ट्रिक व्हीकल की दुनिया में अपने रुतबे को कायम करने के लिए अपनी नई होंडा एक्टिवा का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करने वाली है। हालांकि इस इलेक्ट्रिक वर्जन को लेकर कंपनी की तरफ से सिर्फ सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की गई है जिसमें Coming Soon कैप्शन लिखा हुआ है। 2. Suzuki Burgman Electric कार निर्माता कंपनी में सबसे आगे रहने वाली व्यापारी कंपनी सुजुकी इलेक्ट्रिक स्कूटर की राह में आगे बढ़ाने को तैयार है इसके चलते वह अपनी कंपनी के सुजुकी बुर्गमैन पेट्रोल वर्जन के इलेक्ट्रिक वजन को लॉन्च करने वाली है यानी कि जल्द ही बाजार में सुजुकी बुर्गमैन इलेक्ट्रिक स्कूटर धूम मचाने वाला है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर लिथियम आयन बैटरी और फास्ट चार्जिंग जैसे सिस्टम को सपोर्ट करेगा। 3. Ather Family Scooter Ather Energy जल्द ही अपना नया Ather Family Scooter लॉन्च करने वाली है जिसमें होरिजेंटल हेडलाइट, टेलीस्कोपिक फॉर सस्पेंशन, डिस्क और 12 इंच एलॉय व्हील्स जैसे खास फीचर्स को शामिल किया गया है। 4. Honda EM1 होंडा जल्द ही इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाजार में अपना दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर Honda EM1 लॉन्च करने वाली है जिसमें EM1 का अर्थ Electric Moped होगा। यह कम कीमत पर लेकिन लिथियम आयन बैटरी जैसे खास फीचर्स के साथ लॉन्च होगा। 5. Yamaha Neo Scooter Yamaha जल्दी अपने Neo Scooter Brand के चलते इलेक्ट्रिक स्कूटर की दुनिया में कदम रखने वाला है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर स्पोर्टी लुक और यंग जेनरेशन के खास सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच करेगा। 6. Hero Vida V1 Coupe Hero टू व्हीलर निर्माता कंपनी में सबसे बड़ी लोकप्रियता हासिल करती है इसलिए यह साल 2024 में भी इलेक्ट्रिक स्कूटर की दुनिया में अपना रुतबा कायम करने के लिए पिछले साल की तरह इस साल भी Hero Vida V1 Coupe इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है जो कि पिछले साल की Hero Vida V1 Pro की तकनीक और फीचर्स पर ही आधारित होते हुए नई तकनीक और सुविधाओं को लेकर बाजार में लॉन्च होगा जिसमें ड्यूल सीटर और स्टैंडर्ड वेरिएंट जैसे खास मी शामिल होंगे। 7. Kinetic Luna Scooter Kinetic Luna जल्दी अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है जिसमें कई तरह के खास फीचर्स कंपनी की तरफ से यूजर एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए शामिल होंगे। Kinetic Luna Electric Scooter में स्क्वायर हेडलाइट, एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे खास फीचर्स शामिल होंगे। 8. Gogoro Electric Scooter इलेक्ट्रिक स्कूटर की दुनिया में अपने Gogoro EV Startup जल्द ही अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है। Gogoro की Electric Scooter Series 2 लांच होने के साथ स्कूटर की जानकारी कंपनी द्वारा साझा की जाएगी। हालांकि कुछ जानकारी के मुताबिक कंपनी का इलेक्ट्रिक स्कूटर 7Kw Motor और 170 किलोमीटर की खास रेंज के साथ लॉन्च हो सकता है। निष्कर्ष इस आर्टिकल में हमने आपको 8 Upcoming Electric Scooter in India से संबंधित जानकारी प्रदान की है जिसमें हमने हीरो यामाहा और होंडा जैसे बड़ी कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर पर चर्चा की है। और इन्हें भी पढ़ें:– Hero HF Deluxe: हीरो HF डीलक्स ने सबके सिस्टम को हैंग कर दिया, सिर्फ 3,610 रुपये की डाउनपेमेंट पर लें New Year Offer TVS Jupiter: सिर्फ 2577 रुपये की किस्तों में घर ले आयें, एक्टिवा से अधिक माइलेज और फीचर्स वाला स्कूटर Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid: बिना आवाज किए शुरू होगी हाइब्रिड टेक्नोलॉजी, यहां जानें इसका प्राइस TVS iQube: कीमत में आई काफी बड़ी गिरावट, जानें क्या होगी इसकी नई कीमत Post navigation January Offer Hyundai Verna: इस कार को खरीदने वालों के लिये शुरू हुई लॉटरी कंपनी ने दी राहत, बस इतने में घर ले आये Royal Enfield Shotgun 650 Features and Price