Riya Upreti: आज के समय में Social Media और इंटरनेट के माध्यम से लोग आसानी से घर बैठे लाखों रुपए भी कमा रहे हैं। जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ रही है तो पैसे कमाने के भी अनेकों तरीके सामने आ रहे हैं। वैसे तो आपने बहुत से ऐसे फेमस लोगों को देखा होगा। जो यूट्यूब और इंस्टाग्राम के माध्यम से ही काफी ज्यादा फेमस होकर आज लाखों रुपए आसानी से कम रहे हैं। इन्हीं लोगों में से एक Riya upreti भी है जो इंस्टाग्राम पर Reel बनाकर करोड़पति बन गई हैं। आज आगे के इस आर्टिकल में हम Riya upreti Income वह Riya upreti Net Worth से संबंधित बात करेंगे ताकि आपको भी इनके बारे में संपूर्ण जानकारी मिल सकें। Table of Contentsकौन है, Riya UpretiRiya upreti Monthly IncomeRiya Upreti Fobet Business IncomeRiya Upreti का बॉयफ्रेंड कौन है कौन है, Riya Upreti Riya upreti भारत की सबसे लोकप्रिय Social Media Influencer, fobet व Content Creator कंपनी की CEO हैं। इनका जन्म दिल्ली शहर में 2001 में हुआ था। यह इस समय केवल 22 साल की हैं और इंस्टाग्राम तथा यूट्यूब पर काफी लोकप्रिय हैं। इसके अलावा यह अपने Youtube Channel पर Podcast Host के तौर पर भी काम कर रही हैं।Riya upreti अपने यूट्यूब चैनल पर साइकोलॉजी से जुड़े सब्जेक्ट दूसरे व्यक्तियों को सिखाती हैं। इसीलिए ज्यादा से ज्यादा लोग इनके यूट्यूब चैनल को भी फॉलो कर रहे हैं ताकि उन्हें साइकोलॉजी से जुड़ी मदद मिल सकें। Riya upreti Monthly Income View this post on Instagram A post shared by Riya Upreti (@riyaupretii) यदि हम Riya upreti Monthly Income की बात करें तो यह यूट्यूब और इंस्टाग्राम के माध्यम से हर महीने 15 से 20 लख रुपए आसानी से कमा लेती हैं। Riya upreti Net Worth की बात करें तो यह सालाना 2 से 3 करोड रुपए की कमाई करती हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इनकी इनकम का मुख्य सोर्स केवल इंस्टाग्राम और यूट्यूब भी हैं। क्योंकि इन्हीं पर यह अपनी अलग-अलग तरह की वीडियो डालते हैं। जितने ज्यादा लोग उनकी वीडियो को देखते हैं तो उसी के हिसाब से इन्हें पैसा मिलता हैं। आपको सबसे बड़ी बात बता दें कि इस समय इंस्टाग्राम पर उनके 6 लाख से भी अधिक फॉलोअर हैं। Riya Upreti Fobet Business Income Riya Upreti ने साल 2021 में Fobet कंपनी की शुरुआत की थी और अपने इस बिजनेस से पहले ही महीने में 3 से 4 लाख रुपए की कमाई की थी। इसके बाद जैसे-जैसे बिजनेस पुराना होता जा रहा है तो उनकी कमाई भी इसी हिसाब से बढ़ती जा रही हैं। रिया ने अपने इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए कॉलेज से ड्रॉप आउट किया था। इसी के पश्चात इन्होंने अपनी कंपनी की शुरुआत की थी। अगर हम उनकी कंपनी से होने वाली इनकम की बात करें तो आपको जानकर हैरानी होगी कि, यह हर महीने इस बिजनेस से 8 से 10 लख रुपए तक कमा लेती हैं।आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Riya upreti इंस्टाग्राम पर जब भी किसी ब्रांड को प्रमोट करती हैं, तो यह उसे ब्रांड को प्रमोट करने का एक से दो लाख रुपए चार्ज करती हैं। Riya Upreti का बॉयफ्रेंड कौन है आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इन्होंने जब से अपने करियर की शुरुआत की हैं, तो तभी से ही यह अपना सारा Focas केवल अपने व्यवसाय पर ही रखती हैं। ज्यादातर लोग उनके बॉयफ्रेंड के बारे में सर्च करते रहते हैं लेकिन आज तक किसी के पास भी कोई जानकारी नहीं है कि इनका बॉयफ्रेंड है या नहीं हैं। वैसे तो ज्यादातर लोगों से आज तक यही सूचना मिली है कि, यह अभी तक सिंगल है इनका कोई भी बॉयफ्रेंड नहीं है। और इन्हें भी पढ़ें:– Khichdi Express Story: खिचड़ी बेचकर बनी ये लड़की करोड़पति Best 10 Business Ideas Under 50000 Post navigation Rakul Preet Singh Side Business – एक्टिंग के साथ बिजनेस में भी अव्वल है तो रकुल प्रीत सिंह! भाई के साथ जमा रखा है बड़ा बिजनेस Wrestler Sakshi Malik: पहलवान साक्षी मलिक ने भारी मन से कुश्ती को कहा अलविदा, बृजभूषण के खास साथी के WfI अध्यक्ष बनने के कारण लिया ये फैसला